उत्तराखंड टीम में चयन के लिए हुए ट्रायल में खिलाड़ियों को घास और कीचड़ के बीच खेलना पड़ा।
Dehradun: उत्तराखंड टीम के चयन के लिए हुए ट्रायल में खिलाड़ियों को घास और कीचड़ के बीच खेलना पड़ा। इसकी वजह से खिलाड़ियों को शॉट लगाने और गेंद लेकर भागने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह हाल पूरे दिन देखने को मिला।
दरअसल ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से जूनियर बालिकाओं की फुटबाल नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है। ऐसे में इस प्रतियोगिता के लिए पहली बार दून के पवेलियन मैदान में ट्रायल आयोजित किए गए। दो दिवसीय ट्रायल के लिए पहले दिन प्रदेश भर से बालिकाएं दून पहुंची।
टीम ने बृहस्पतिवार को मैदान का जायजा लिया तो पूरे मैदान में कुछ एक जगहों को छोड़ कीचड़ और घास देखने को मिली। इस बीच खिलाड़ियों को बाल पास करने में मशक्कत करनी पड़ी।
खिलाड़ियों ने शॉट लगाए कम, गिरे ज्यादा
रुद्रपुर का मैदान है अच्छा