Wed. Mar 12th, 2025

उपनल कर्मचारियों की मौत पर अब 1.50 लाख रुपये देगा पूर्व सैनिक कल्याण निगम

Dehradun: उपनल कर्मचारियों की मौत पर अब उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम डेढ़ लाख रुपये देगा। वहीं, सभी जिलों के एक-एक गांव में सैनिक कल्याण के क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उपनल के 21वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, उपनल की आय की 50 प्रतिशत तक की धनराशि वेलफेयर फंड में दी जाएगी। माणा आपदा को देखते हुए उपनल, मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की धनराशि देगा।

दून सैनिक इंस्टीट्यूट में आयोजित समारोह में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा, पूर्व सैनिकों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए गठित उपनल ने न केवल पूर्व सैनिकों, बल्कि वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को भी रोजगार उपलब्ध कराने में अहम योगदान दिया है। अधिकतर सैनिक 35 से 40 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हो जाते हैं, इस समय उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारियां होती हैं। ऐसे में, उपनल इन पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को रोजगार प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहा है।
जोशी ने कहा, सरकार ने उपनल के मुख्यालय के लिए मुफ्त भूमि दिए जाने की सहमति दी है। अगले एक साल के भीतर उसका अपना मुख्यालय बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक उपनल के माध्यम से लगभग 24,746 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। पिछले एक वर्ष में 2,500 पूर्व सैनिकों को विभिन्न राज्यों में नियुक्ति दी गई है, और इतने ही पूर्व सैनिकों को और नियुक्ति देने की प्रक्रिया जारी है। इस प्रयास से उपनल को वार्षिक लगभग 40 करोड़ रुपये का सर्विस चार्ज मिलने की संभावना है।

स्थापना दिवस समारोह को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा, जल्द ही उपनल के माध्यम से विदेशों में भी नौकरी मिलेगी। समारोह में सैनिक कल्याण सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी, उपनल चेयरमैन मेजर जनरल सम्मी सभरवाल (सेनि), उपनल के प्रबंध निदेशक बिग्रेडियर जेएनएस बिष्ट, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अमृत लाल, लेफ्टिनेंट जनरल टीपीएस रावत (सेनि), लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी(सेनि), लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर सिंह नेगी (सेनि), मेजर जनरल गुलाब सिंह रावत (सेनि), ब्रिगेडियर रमेश भाटिया, मेजर जनरल एमएस असवाल (सेनि), मेजर जनरल आनंद सिंह रावत, कर्नल रघुवीर सिंह भंडारी, पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट, कैप्टन धनराम नैनवाल, कर्नल सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

इनका हुआ सम्मान
समारोह में उपनल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया। डीजीएम मेजर हिमांशु रौतेला (सेनि), सूबेदार मेजर राजेंद्र प्रसाद, हवलदार सुभाष चंद्र जख्मोला, हवलदार बाबूराम क्षेत्री, नायक सतेश्वर प्रसाद सती, संजय रावत, प्रियंका नेगी, नायक जीत पाल सिंह, सूबेदार दीपक सिंह नेगी को सम्मानित किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *