Sun. Apr 20th, 2025

उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हुईं, नतीजे आने में चंद घंटे

देहरादून।  उत्‍तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनावों के बाद अब परिणाम की घड़ी नजदीक आ गई है। वहीं राजनीतिक रणनीतिकारों की मानें तो दोपहर तक काफी हद तक यह स्‍पष्‍ट हो जाएगा कि उत्‍तराखंड में आने वाली सरकार किसकी होगी।

वहीं अब उम्‍मीदवारों की धड़कनें भी तेज हो गईं हैं। भाजपा व कांग्रेस दोनों को ही सत्ता का दावेदार बताए जाने के बाद उम्‍मीदवार सतर्क हो गए हैं। पार्टी के केंद्रीय नेताओं की मतगणना पर पल-पल की नजर रहेगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहले ही देहरादून में हैं और मंगलवार को केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी भी यहां पहुंच जाएंगे। भाजपा यह दावा कर रही है कि उत्‍तराखंड में फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *