एक क्लिक से जानें अपने प्रत्याशी की कुंडली
![](https://dehradunbulletin.com/wp-content/uploads/2025/01/scam-alert-new-fraud-alert-beware-of-this-customer-care-representative-asked-to-press-9-in-mobile_d550132875963d4b5ccbc014c8fce88a.avif)
DEHRADUN: नगर निकाय चुनावों में आप जिस प्रत्याशी को वोट देने जा रहे, उसकी पृष्ठभूमि एक क्लिक पर जान सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार सभी निकायों के मेयर-अध्यक्ष व पार्षद-सभासद प्रत्याशियों की जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी है। नो योर कैंडिडेट के माध्यम से आप भी घर बैठे अपने प्रत्याशी की पूरी जानकारी ले सकते हैं।अभी तक भारत निर्वाचन आयोग अपने विधानसभा, लोकसभा चुनावों में नो योर कैंडिडेट यानी अपने प्रत्याशी को जानें की सुविधा देता था।
![Nikay Chunav: अब यहां एक क्लिक से जानें अपने प्रत्याशी की कुंडली, ऐसे जानें अपने शहर मोहल्ले के नेता को Uttarakhand Nikay Chunav Now know your candidates All Details with just one click online](http://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/10/jana-apana-nata-ka_6e13a79239558ae86183aadbb21a94ca.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)