Fri. Jul 4th, 2025

करण विजारनियां ने किया 95.6 प्रतिशत अंको के साथ इण्टर में प्रथम स्थान

देहरादून : मीडिया जगत के ने लिए हर्ष का विषय है कि मृदुभाषी, मिलनसार उपनिदेशक सूचना रवि बिजारनियां के होनहार पुत्र एवं एशियन स्कूल, देहरादून के छात्र करण बिजारनियां ने 12वीं कक्षा (विज्ञान–गणित संकाय) में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय, गुरूजनों और माता पिता का नाम रोशन किया है।

“द एशियन स्कूल” से सीबीएसई बोर्ड के इस मेधावी छात्र ने जेईई मेन 2025 में 98.7 परसेंटाइल अर्जित की और अब हाल ही में आईआईटी में प्रवेश हेतु जेईई एडवांस की परीक्षा भी दी है।

करण का लक्ष्य एक सफल इंजीनियर बनने के साथ-साथ अपना स्टार्टअप स्थापित करना है। तकनीकी क्षेत्र में गहरी रुचि रखने वाले करण समान रूप से संगीत में भी रूचि रखते हैं वे “गिटार वादन” में “प्रयाग संगीत समिति” से सीनियर डिप्लोमा प्राप्त कर चुके हैं। उनकी यह बहुआयामी प्रतिभा करण को जनसमूह से भिन्न बनाती है।

करण के पिता रवि बिजारनियां, उत्तराखण्ड सरकार के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में उपनिदेशक पद पर कार्यरत हैं तथा पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI), देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष भी हैं। उनकी माता श्रीमती रेणु दहिया बिजारनियां भी शिक्षित और संस्कारी परिवेश से हैं। करण मूल रूप से राजस्थान के सुजानगढ़ से संबंध रखते हैं।

करण की इस उपलब्धि पर परिवार, शिक्षकों, पत्रकारों और मित्रों ने उन्हें बधाई दी है। भविष्य में वे तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में कुछ नया कर दिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हिमालयन सम्पादक एसोसिएशन के अध्यक्ष डाक्टर शक्तिशैल कपरवाण, उपाध्यक्ष किशोर मैठानी, महामंत्री शैलेन्द्र थपलियाल सहित कई पत्रकार संगठनों ने बिजारनियां दम्पति को बधाई व करण बिजारनियां को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *