खाई में गिरा मैक्स वाहन, चार युवकों की मौत; 10 गंभीर घायल
पौड़ी। पौड़ी जनपद के पैठाणी-खंड मोटर मार्ग पर चुठाणी बैंड के समीप गुरुवार को एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवकों ने स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना में घायल 10 अन्य को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है। सभी चमोली जनपद के चांदपुर पट्टी के बिसौंणा गांव के रहने वाले हैं, जो होली खेलने के बाद पैठाणी से अपने घर वापस लौट रहे थे पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक, गुरुवार को चमोली जनपद के पट्टी चांदपुर के बिसौणा गांव से होल्यारों की टीम होली खेलने पौड़ी के पैठाणी बाजार में पहुंची। यहां उन्होंने होली खेली। बताया गया कि घर वापसी के दौरान सायं करीब साढ़े तीन बजे उनका वाहन चुठाणी मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
