Dehradun: भाजपा ने एक मौलाना की ओर से टीवी पर एक महिला सांसद और उत्तराखंड की बेटी के लिए अश्लील शब्द के इस्तेमाल को समूची मातृ शक्ति का अपमान बताया है। प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि बेशक मुस्लिम वोटों के लालच में अखिलेश यादव को डिम्पल के लिए इस्तेमाल अपशब्दों से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन उत्तराखंड की जनता इसे कतई सहन नहीं करेगी।
उन्होंने मांग कि आरोपी मौलाना तत्काल अपने कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी मांगे। भट्ट ने कहा कि टीवी डिबेट में ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी, संसद परिसर स्थित मस्जिद में बैठक के दौरान सपा सांसद डिंपल यादव की वेशभूषा को लेकर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। जिस तरह अश्लील शब्दों का प्रयोग महिला सांसद की ड्रेस को लेकर किया गया, वह बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है।
इस तरह की बातें सांसद ही नहीं आम महिला के लिए भी किया जाना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। सबसे दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूरे मामले पर सपा अध्यक्ष और उनके पति अखिलेश यादव चुप्पी साधे हुए हैं। कहा, मौलाना तत्काल मातृ शक्ति के अपमान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।