नए साल में पहली बार होगा उत्तराखंड ट्रैवल कॉन्क्लेव, देशभर में होंगे रोड शो
Dehradun: नए साल में उत्तराखंड में पहली बार उत्तराखंड ट्रैवल काॅन्क्लेव होगा। पर्यटन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसमें देशभर के हितधारक शामिल होंगे व वेडिंग टूरिज्म, साहसिक पर्यटन पर जोर दिया जाएगा।शनिवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी व सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें काॅन्क्लेव के आयोजन पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई। राज्य के इतिहास में पहली बार उत्तराखंड टूरिज्म काॅन्क्लेव का आयोजन होगा।
