Mon. Aug 25th, 2025

नवरात्र के आठवें दिन आज अष्टमी का पर्व मनाया गया

Dehradun: नवरात्र के आठवें दिन आज अष्टमी का पर्व मनाया गया। मंदिर में महागौरी की पूजा हुई तो कन्यापूजन भी किया गया। दून के बाजारों में कन्यापूजन के लिए सामान की खरीदारी की गई। आचार्य सुशांत राज ने बताया कि नवरात्र की अष्टमी तिथि की 15 अप्रैल से शुरू हो हुई है, लेकिन उदय तिथि में 16 को अष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है।

बताया कि कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को लाल कपड़े में थोड़े चावल के साथ एक रुपये का सिक्का जरूर देना चाहिए। इसके अतिरिक्त भी यथाशक्ति दान कर सकते हैं। इससे घरों में मां लक्ष्मी का वास हमेशा रहेगा। उधर अष्टमी से पहले दिन सोमवार को बाजारों में पूजन के सामान के साथ उपहारों की खूब खरीदारी की गई।

Chaitra Navratri 2024 Maha Ashtami today girls worshiped in homes and temples Uttarakhand Watch Photos

श्रीटपकेश्वर मंदिर की माता वैष्णो देवी गुफा में कन्यापूजन किया गया।

Chaitra Navratri 2024 Maha Ashtami today girls worshiped in homes and temples Uttarakhand Watch Photos

नवरात्र के सातवें दिन राजधानी में मां कालरात्री की पूजा अर्चना की गई। ग्राम धोलास में श्रीधोलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान श्रीधोलेश्वर महादेव की पूजा की गई।

Chaitra Navratri 2024 Maha Ashtami today girls worshiped in homes and temples Uttarakhand Watch Photos

यहां भजन मंडली ने ‘लाल-लाल चुनरी सितारों वाली, जिसे ओढ़ के आई मां शेरों वाली…’, ‘मां की हर बात निराली है…’ भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Chaitra Navratri 2024 Maha Ashtami today girls worshiped in homes and temples Uttarakhand Watch Photos

श्रीपृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में मां भगवती के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की आराधना की गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *