
YR4 उल्कापिंड का पूरा नाम 2024 YR4 रखा गया है। इस उल्कापिंड को अपोलो-टाइप यानी पृथ्वी को पार करने वाली वस्तु के तौर पर चिह्नित किया गया। वाईआर4 की पहली बार खोज चिली के रियो हुर्तादो में स्थित एक उल्कापिंड की निगरानी रखने वाले स्टेशन 27 दिसंबर 2024 को की। बताया जाता है कि जब एस्टरॉयड टेरेस्ट्रियल इंपैक्ट लास्ट अलर्ट सिस्टम (एटलस) ने इस उल्कापिंड के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की तब दुनियाभर की अंतरिक्ष एजेंसियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद से ही अंतरिक्ष एजेंसियों ने वाईआर4 को अंतरिक्ष से गिरने वाली वस्तुओं के जोखिम की लिस्ट में नंबर-1 पर रख दिया।
- मौजूदा समय में वाईआर4 उल्कापिंड पृथ्वी से करीब 6.5 करोड़ किलोमीटर की दूरी पर है। हालांकि, यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। वाईआर4 के बढ़ते खतरे पर जेम्स वेब टेलीस्कोप की मदद से लगातार नजर रखी जा रही है और इसके बदलती कक्षा को समझने और उसके भविष्य के प्रभावों को भी परखा जा रहा है।
- चौंकाने वाली बात यह है कि इस उल्कापिंड के कक्षा बदलने की वह से यह मार्च 2025 तक जेम्स वेब टेलीस्कोप पर नजर आएगा, हालांकि इसके बाद अप्रैल के अंत तक कक्षा में दूर जाने की वजह से इसे ट्रैक करना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। – अंतरिक्ष एजेंसियों का अनुमान है कि वाईआर4 इसके बाद जून 2028 तक किसी भी टेलीस्कोप की पकड़ में नहीं आएगा। यानी करीब 38 महीनों तक वैज्ञानिक सिर्फ अनुमानों के आधार पर ही उल्कापिंड को ट्रैक करेंगे। इसके असल खतरे के बारे में टेलीस्कोप से जानकारी तीन साल के लंबे अंतराल के बाद मिलेगी।
- यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ईएसए) में ‘नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट कॉर्डिनेशन सेंटर’ के प्रबंधक लुका कॉन्वर्सी के मुताबिक, अब तक यह उल्कापिंड चट्टानी पदार्थों से बना नजर आता है। इसममें लोहे और अन्य धातुओं की पहचान नहीं की जा पाई है। यानी पृथ्वी के वातावरण में पहुंचने के बाद यह तेज गति की वजह से छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट सकता है और धरती से टकराने की स्थिति में इसका प्रभाव भी कम हो सकता है।
वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगर वाईआर4 उल्कापिंड धरती से टकराने की तरफ बढ़ता है तो इसकी गति में गुरुत्वाकर्षण बल भी जुड़ जाएगा। यानी धरती से यह करीब 17 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से टकरा सकता है। हालांकि, इसका धरती पर प्रभाव कितना ज्यादा होगा, यह इसके टकराने वाली सतह पर निर्भर करता है। अगर इस उल्कापिंड की 130 फीट चौड़ाई वाली सतह धरती से टकराती है तो यह एक बड़े धमाके की तरह होगा। इससे धरती पर बड़ा ब्लास्ट हो सकता है, हालांकि ज्यादा तबाही की आशंका नहीं है।
लेकिन अगर इस उल्कापिंड का 300 फीट लंबाई वाली सतह धरती से इस रफ्तार पर टकराई तो यह एक पूरे शहर को खत्म करने की क्षमता रखता है। यह अपने आप में एक आपदा की तरह होगा और इसलिए इस वाईआर4 पर नजर रखना बेहद जरूरी है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि एक संभावना यह भी है कि धरती से टकराने से पहले यह उल्कापिंड हवा में ही आग से खत्म हो जाए। हालांकि, अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके टकराने से होने वाला ब्लास्ट भारी तबाही मचा सकता है। इसकी ताकत 80 लाख टन टीएनटी (विस्फोटक) के बराबर होगी, जो कि हिरोशिमा में गिरे परमाणु बम से 500 गुना ज्यादा ताकतवर होगा। इस तरह का विस्फोट 50 किलोमीटर के दायरे में भारी तबाही मचा सकता है। अगर उल्कापिंड समुद्र या महासागर में गिरता है तो इससे सुनामी का खतरा पैदा हो सकता है।
यूं तो इस उल्कापिंड के पृथ्वी से टकराने की संभावना 2.3 फीसदी ही है। यानी 97 फीसदी से ज्यादा अनुमान यह है कि वाईआर4 पृथ्वी के करीब से गुजर जाएगा। इसके बावजूद नासा ने उल्कापिंड की मौजूदा कक्षाओ की गणना के आधार पर अपने अनुमानों की जानकारी देना जारी रखा है।
नासा के कैटालिना स्काई सर्वे प्रोजेक्ट के इंजीनियर डेविड रैंकिन के मुताबिक, अगर उल्कापिंड का टकराना सच होता है तो इसके प्रभाव का दायरा भी काफी बड़ा हो सकता है। अभी नासा ने जो अनुान लगाए हैं, उसके मुताबिक, वाईआर4 दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, दक्षिण एशिया, अरब सागर, अटलांटिक महासागर या अफ्रीका के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकता है।
- चूंकि वाईआर4 के पृथ्वी पर खतरे के बारे में सही जानकारी जून 2028 के बाद मिल पाएगी, ऐसे में वैज्ञानिकों के पास तैयारी के लिए सीधे-सीधे चार साल का वक्त होगा। हालांकि, अंतरिक्ष से आने वाले खतरों के मद्देनजर तैयारी के लिए यह समय काफी कम हो सकता है। ऐसे में वैज्ञानिक अप्रैल 2025 तक उल्कापिंड के धरती से टकराने का मोटा-मोटा अंदाजा लगाकर अपनी तैयारियां शुरू कर सकते हैं।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, नासा फिलहाल वाईआर4 से निपटने के लिए अपनी 2022 की तकनीक को दोबारा इस्तेमाल करने की योजना पर काम कर रहे हैं। तब नासा ने 160 मीटर चौड़े डिमॉर्फस (Dimorphos) नाम के उल्कापिंड को खत्म करने के लिए इससे एक अंतरिक्षयान को भिड़ा दिया था। इससे उल्कापिंड के मार्ग को बदलकर खतरे का अंत कर दिया गया था।
- नासा ने तब इसे डबल एस्टरॉयड रिडायरेक्शन टेस्ट (DART) नाम दिया था। इस अभियान के जरिए डिमॉर्फस की कक्षा को 32 मिनट तक बदल दिया गया था। इसे अमेरिकी एजेंसी ने पृथ्वी को आगे आने वाले खतरों से निपटने का ट्रायल करार दिया था। हालांकि, नासा ने अपने मिशन की सफलता को परखने के लिए तब हेरा (HERA) नाम का एक प्रोब लॉन्च किया था, जो कि उल्कापिंड पर पड़े प्रभाव की जानकारी इकट्ठा करने वाला है।
- वाईआर4 के खतरे से निपटने के लिए उसने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के साथ ऐसे ही मिशन पर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है। हालांकि, कुछ वैज्ञानिकों ने कहा है कि वाईआर4 के खतरे को देखते हुए अंतरिक्ष एजेंसियों को दूसरी योजनाएं भी तैयार रखनी होंगी।
इस उल्कापिंड का खतरा कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका की नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अलावा अब चीन भी वाईआर4 के खतरे से निपटने की तैयारियों में जुट गया है। चीन के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट और ब्रिटिश अखबार द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने उल्कापिंड के खतरे को देखते हुए एक प्लैनेटरी डिफेंस फोर्स (ग्रहीय रक्षा बल) का गठन शुरू कर दिया है।
इसके लिए चीन में भर्तियां शुरू की गई हैं। चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्री (SASTIND) में एक ऑनलाइन नौकरी के पोस्ट में 35 वर्ष से कम उम्र के एयरोस्पेस इंजीनियर्स, अंतरराष्ट्रीय सहयोग (इंटरनेशनल कोऑपरेशन और उल्कापिंड खोज (एस्टरॉयड डिटेक्शन) जैसे विषयों में ग्रैजुएट्स को अप्लाई करने के लिए कहा गया है।
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो चीन पहले ही अपने ग्रहीय रक्षा बल को तैयार कर चुका है और ताजा भर्तियां सिर्फ उस रक्षा बल की ताकत को बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के मकसद से की जा रही हैं। इन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीन 2027 में एक उल्कापिंड- 2015 XF261 को तबाह करने के लिए नासा के 2022 जैसा ही ऑपरेशन भी दोहराने की तैयारी में है।