Tue. Jan 13th, 2026

शहर के एक अकाउंटेंट के घर से 1.70 करोड़ रुपये का कैश बरामद

Dehradun: शहर के एक अकाउंटेंट के घर से 1.70 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुआ है। अकाउंटेंट इस कैश के बारे में कोई माकूल जवाब पुलिस को नहीं दे सका। पुलिस ने कैश को सीज कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी है। शनिवार को आयकर विभाग जांच शुरू करेगा। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं। हालांकि, इनकम टैक्स की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि चौकी प्रभारी बाईपास को फ्रेंड्स एन्क्लेव में एक घर में कैश रखे होने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा था कि यह व्यक्ति आईपीएल का सट्टा लगवाता है। शुरुआती जांच में सट्टे की बात सामने नहीं आई। अधिक मात्रा में कैश होने की संभावना को देखते हुए उन्होंने आयकर विभाग को इसकी सूचना दी, लेकिन विभाग के ज्यादातर अधिकारियों के बाहर होने के कारण पुलिस को ही कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस ने घर की तलाशी ली तो कई जगह से कैश बरामद हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *