हरिद्वार: उत्तराखंड में अब ठंड बढ़ने ली है। आज हरिद्वार और ऋषिकेश में दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी हल्की धुंध छाई है। उधर, प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज से चार दिन बाद बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 20 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 21 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के भी आसार हैं।