Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को डालनवाला पुलिस थाने का औचक निरीक्षण कर सफाई से लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया। सफाई की बदहाल व्यवस्था और एसएचओ मनोज मैनवाल को बहुत देर तक नदारद पाने पर लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया। मैनवाल सीएम के आने की सूचना मिलने के बावजूद बहुत देर से थाने पहुंचे। इस दौरान सीएम ने थाने के रजिस्टर भी खंगाल लिए। वहां मौजूद आम लोगों से बातचीत की। उनकी शिकायतों को सुना।
सीएम ने थाने के कारागार (लॉकअप) में गंदगी और अव्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई। मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह से तत्काल समुचित साफ सफाई और मानकों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने उनके निर्देश पर तुरंत एसएचओ मैनवाल को लाइन हाजिर कर दिया।