अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2023 का उत्तराखंड में 12 स्थानों पर आयोजन

Dehradun: अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2023 का उत्तराखंड के 12 स्थानों पर आयोजन किया गया। देहरादून, कोटद्वार, हरिद्वार, रुड़की, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रुद्रपुर और हल्द्वानी में आयोजित इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
बच्चों के सपनों को उड़ान देने के उद्देश्य से आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा देने के लिए रविवार को छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह दिखा। 12 स्थानों पर आयोजित इस परीक्षा में 957 बच्चों ने हिस्सा लिया।
अतुल माहेश्वरी स्कॉलरशिप योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य देश के छात्रों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहन देना है। बहुत से छात्र जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण उन्हें अपने शिक्षण शुल्क का भुगतान करने में आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। आर्थिक स्थिति बच्चों के सपनों के आगे बाधा न बने इसलिए अतुल माहेश्वरी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई।
देहरादून 81
कोटद्वार 115
हरिद्वार 145
रुड़की 169
उत्तरकाशी 68
रुद्रप्रयाग 33
बागेश्वर 9
चंपावत 27
अल्मोड़ा 14
पिथौरागढ़ 24
रुद्रपुर 60
हल्द्वानी 212