Wed. Jan 22nd, 2025

अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग, 141 स्वास्थ्य टीमें गठित, इमरजेंसी में मिलेगी हेली एंबुलेंस

Dehradun: 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए 141 टीमें गठित की गईं हैं। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक यह टीमें अलर्ट मोड में रहेंगी। इमरजेंसी सेवा के लिए एंबुलेंस से लेकर हेली एंबुलेंस तक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर राष्ट्रीय खेलों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियां कर दी हैं।

स्वास्थ्य सचिव डाॅ. आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी, उप नोडल अधिकारी व सह नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। जनपद स्तर पर जिला नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी और सह नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बनाए गए हैं। महाराणा प्रताप स्टेडियम रायपुर में 10 बेड और आईजीआईसीएस स्टेडियम हल्द्वानी में दो बेड का अस्पताल संचालित किया जाएगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय नैनीताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. तरुण टम्टा को कुमाऊं और डाॅ. केएस नेगी को गढ़वाल मंडल का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
विभाग की ये तैयारियां
– जिला चिकित्सालय में न्यूरो, कार्डिक, हेड इंजरी व स्पाइन इंजरी विशेषज्ञ राष्ट्रीय खेलों के लिए 24 घंटे ऑन कॉल पर रखे गए हैं।
– प्रत्येक जिला चिकित्सालय में तीन एंबुलेंस आवश्यक औषधि के साथ तैनात रहेंगी। खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के रहने के स्थान के निकटतम चिकित्सा ईकाईयों में ऑन कॉल टीमें तैनात की गई हैं।

– प्रत्येक खेल व शिफ्ट में एक टीम बनाई गई है, जिसमें एक डॉक्टर, दो नर्सिंग स्टॉफ, दो फिजियोथेरेपिस्ट व एक वार्ड बाॅय शामिल होंगे। एक टीम को स्टैंड बाय रखा गया है।

150 डॉक्टर रहेंगे तैनात
राष्ट्रीय खेलों के लिए 150 डाॅक्टर, 300 नर्सिंग स्टॉफ, 25 फिजियोथेरेपिस्ट, 30 फार्मासिस्ट व 50 वार्ड बॉय तैनात किए गए हैं। 115 एंबुलेंस राष्ट्रीय खेलों के दौरान तैनात रहेंगी। एम्स ऋषिकेश के ट्रामा विभाग में पांच बेड आरक्षित किए गए। आवश्यकता पड़ने पर एयरलिफ्ट की सुविधा हेली एंबुलेंस के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। 50 चिकित्साधिकारियों को एम्स ऋषिकेश में कैपिसिटी बिल्डिंग के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

राष्ट्रीय खेल हमारे राज्य के लिए गौरव का क्षण है। खिलाड़ियों और मेहमानों को उच्चतम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। हर छोटी-बड़ी जरूरत का ध्यान रखा गया है।
-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *