Sun. Dec 22nd, 2024

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्‍ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंप जल्द कार्रवाई की मांग की

देहरादून। मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्‍ता शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की। वहीं मुख्यमंत्री ने उनको मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद आगनबाड़ी वर्कर, सेविका और मिनी कर्मचारी संगठन ने विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया।

शुक्रवार को संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्‍ता मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। रेखा नेगी ने कहा कि मानदेय की मांग को लेकर वह लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मानदेय नहीं बढ़ाती और कटा हुआ मानदेय वापस नहीं देती तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर 18 एवं 19 अक्टूबर से पूर्ण कार्य बहिष्कार एवं मुख्यमंत्री आवास कूच की चेतावनी दी। नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने अगली कैबिनेट में उनका मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा करने एवं कटा हुआ मानदेय देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यदि अब भी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस दौरान संगठन के महामंत्री सुमति थपलियाल, मीनाक्षी रावत, पुष्पा सजवाण, पूनम कैंतुरा, मीना बोहरा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *