Thu. Mar 13th, 2025

आर्च ब्रिज और मनसा देवी मंदिर को फसाड लाइट से सजाने की तैयारी, रामझूला की होगी मरम्मत

ऋषिकेश: ऋषिकेश शहर, आसपास के क्षेत्र और पुलों को फसाड लाइट से सजाने के बाद अब अर्द्धकुंभ क्षेत्र के अन्य शहरों में भी पुलों व मंदिरों को फसाड लाइट से सजाने की योजनाएं तैयार की जा रही हैं। जिसके तहत प्रथम चरण में देवप्रयाग संगम स्थल पर बने आर्च पुल और हरिद्वार के मनसादेवी मंदिर को फसाड लाइट से सजाने की योजना है। इसके लिए विद्युत यांत्रिकी खंड लोनिवि ऋषिकेश ने शासन को प्रस्ताव बना कर भेजा है।

पुल और मंदिर को फसाड लाइट से सजाने के लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ का प्रस्ताव बना कर भेजा गया है। देवप्रयाग संगम आर्च ब्रिज पर फसाड लाइट से देवी-देवताओं के चित्र भी उकेरे जाएंगे। जबकि मंशा देवी मंदिर को सिर्फ फसाड लाइट से सजाया जाएगा।

…तो अर्द्धकुंभ बजट में होगा रामझूला की मरम्मत

रामझूला पुल की मरम्मत भी अब लोनिवि नरेंद्र नगर ने अर्द्धकुंभ बजट में प्रस्तावित किया है। ऋषिकेश शहर में पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रामझूला पुल छह सालों से मरम्मत की बाट जोह रहा है। रामझूला पुल प्रदेश के असुरक्षित पुलों में शामिल है। वर्ष 2019 में शासन के निर्देश पर शहर के प्रसिद्ध दो पुलों रामझूला व लक्ष्मण झूला का लोनिवि ने सर्वे किया था।

सर्वे की रिपोर्ट में लक्ष्मण झूला पुल को पूर्ण रूप से बंद किए जाने व रामझूला की मरम्मत किए जाने का सुझाव दिया गया था। बताया जा रहा है कि तब लोनिवि ने इसकी मरम्मत के लिए शासन से करीब 23 लाख रुपये मांगे थे। जो अब बढ़ कर 11 करोड़ से अधिक हो गए हैं। लेकिन प्रक्रिया डीपीआर से आगे नहीं बढ़ पाई है।

लोनिवि ने कई बार डीपीआर भेजी, जो किन्ही कारणों से वापस कर दी गई। लोनिवि ने कुछ माह पहले करीब 11.11 करोड़ की डीपीआर एक बार फिर शासन को भेजी थी। अब लोनिवि नरेंद्र नगर ने इसकी मरम्मत का कार्य अर्द्धकुंभ के बजट के तहत किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है।

देवप्रयाग संगम के आर्च ब्रिज और हरिद्वार मनसा देवी पुल को फसाड लाइट से सजाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। – पंकज नयाल, अधिशासी अभियंता, विद्युत यांत्रिकी खंड लोनिवि ऋषिकेश

– रामझूला पुल की मरम्मत का कार्य अर्द्धकुंभ बजट के तहत किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। -विजय कुमार मोघा, अधिशासी अभियंता, लेनिवि, नरेंद्रनगर

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *