Sun. May 4th, 2025

ईको टूरिज्म को लेकर बनेगा वार्षिक कैलेंडर

Dehradun: प्रदेश सरकार राज्य में पर्वतारोहण और ट्रेकिंग की अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम तैयार करेगी। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने वन विभाग को ऐसी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पर्वतारोहण और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम तैयार किया जाए, ताकि देश-विदेश से सभी प्रकार की अनुमतियां एक बार आवेदन से प्राप्त हो सकें।

वह शुक्रवार को सचिवालय में ईको टूरिज्म गतिविधियों को बढ़ावा देने के संबंध में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी गतिविधियों को निर्धारित समय पर शुरू किया जा सके इसके लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जाए और इसे योजनाओं के कैलेंडर के अनुसार संचालित किया जाए।

पर्यटकों की संख्या एवं राजस्व के लक्ष्यों को बड़ा रखने के निर्देश
प्रकृति से बिना छेड़छाड़ किए छोटे-छोटे प्रयासों से पारिस्थितिकी पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि फॉरेस्ट वॉकिंग, नेचर ट्रेल जैसी गतिविधियों को बढ़ाया जाए। उन्होंने वन विभाग को कैंपिंग साइट्स भी बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने पर्यटकों की संख्या एवं राजस्व के लक्ष्यों को बड़ा रखने के निर्देश दिए।

कहा कि आने वाले समय में योजनाएं लक्ष्यों के अनुरूप बनाई जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अलग-अलग प्रभागों में अलग-अलग संचालित हो रही पर्यटन गतिविधियों अथवा योजनाओं के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स के बजाय एक एकीकृत वेबसाइट तैयार की जाए ताकि पर्यटकों को एक ही जगह पर सभी सभी पर्यटन गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी मिल सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *