Sun. Sep 8th, 2024

उत्तराखंड टीम में चयन के लिए हुए ट्रायल में खिलाड़ियों को घास और कीचड़ के बीच खेलना पड़ा।

Dehradun: उत्तराखंड टीम के चयन के लिए हुए ट्रायल में खिलाड़ियों को घास और कीचड़ के बीच खेलना पड़ा। इसकी वजह से खिलाड़ियों को शॉट लगाने और गेंद लेकर भागने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह हाल पूरे दिन देखने को मिला।

दरअसल ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से जूनियर बालिकाओं की फुटबाल नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है। ऐसे में इस प्रतियोगिता के लिए पहली बार दून के पवेलियन मैदान में ट्रायल आयोजित किए गए। दो दिवसीय ट्रायल के लिए पहले दिन प्रदेश भर से बालिकाएं दून पहुंची।

खिलाड़ियों ने शॉट लगाए कम, गिरे ज्यादा

मैदान में कीचड़ और घास होने की वजह से खिलाड़ी शॉट लगाते हुए कम और गिरते हुए ज्यादा दिखे। आलम यह रहा कि एक मिनट में तीन खिलाड़ी पांच बार गिरते नजर आए। इस दौरान कई खिलाड़ी चोटिल भी हुए।

रुद्रपुर का मैदान है अच्छा

खिलाड़ियों ने बताया, यह ट्रायल आज से पहले रुद्रपुर के मैदान में आयोजित किए जाते थे। लेकिन इस बार बालिका टीम के चयन के लिए ट्रायल पवेलियन में कराए गए। पवेलियन मैदान की तुलना में रुद्रपुर का मैदान बेहतर है।

एक महीने पहले ही मैदान में मिट्टी डाली गई थी। लेकिन उसके बाद से ही मैदान में लगातार टूर्नामेंट चल रहे हैं। घास कटाई का काम इसलिए नहीं किया जा रहा है क्योंकि आजकल बरसात है। बारिश के दिनों घास कटाई के दौरान करंट लगने से दुर्घटना होने की आशंका है। मरम्मत के लिए 15-20 दिन तक मैदान को बंद रखना होगा। जल्द ही इसे ठीक करा लिया जाएगा। – निधि बिंजोला, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *