उत्तराखंड में सीएम का एलान, भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने शपथ ग्रहण समारोह को मेगा इवेंट की तरह आयोजित करने को लेकर वर्चुअल बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा शपथग्रहण समारोह के जरिये 2024 के लिए भी संदेश देना चाहती है। बैठक में गौतम ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर तय हुआ है कि सरकार का शपथग्रहण समारोह भव्य होगा। उत्तराखंड में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह मेगा इवेंट की तरह आयोजित होगा। इसमें केंद्रीय नेताओं के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जा सकता है। पूरा इवेंट मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए तैयार होगा, जिसका प्रसारण सभी जिलों और मंडलों में भी किया जाएगा। इस बैठक से प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, पार्टी के तीनों प्रदेश महामंत्री व अन्य प्रदेश पदाधिकारी भी जुड़े। गौतम ने सभी पदाधिकारियों को चुनाव में भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिलने की शुभकामनाएं दीं। साथ 2024 के लोकसभा चुनाव के नए लक्ष्य का इशारा किया। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा शपथग्रहण समारोह के जरिये 2024 के लिए भी संदेश देना चाहती है।
केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर तय हुआ है कि सरकार का शपथग्रहण समारोह भव्य होगा। उन्होंने इसकी तैयारी करनेे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय दूसरे प्रांतों के उन सभी लोगों को शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया जाएगा, जिन्होंने भाजपा के समर्थन में अपना योगदान दिया। शपथग्रहण समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों के विशिष्टजनों को आमंत्रित करने को भी कहा गया।
19 को हो सकता है सीएम के चेहरे का एलान
केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक और शपथग्रहण समारोह की तारीख तय नहीं की है। सूत्रों का कहना है कि 19 मार्च की शाम को विधानमंडल दल की बैठक में सीएम के चेहरे का एलान हो सकता है। 19 से 22 मार्च के बीच किसी भी दिन शपथग्रहण समारोह का आयोजन होगा। अभी विधायक मंडल दल की बैठक के स्थान भी तय नहीं हो पाया है। बैठक प्रदेश पार्टी कार्यालय में होने की संभावना जताई जा रही है।
