Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड सरकार ने नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

Dehradun: उत्तराखंड सरकार ने नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 से बढ़ाकर 20 दिसंबर कर दी है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा, इससे उन अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी जो किसी वजह से इसके लिए जरूरी प्रमाण पत्र नहीं बना पाए हैं।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री ने कहा, राज्य में कई पात्र बालिकाएं जरूरी प्रमाण पत्र न बन पाने से आवेदन नहीं कर पा रही थी। कुछ जनप्रतिनिधियों की ओर से स्थिति से अवगत कराए जाने के बाद आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है।

विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवेदन करने के लिए जिन बालिकाओं के जन्म के बाद आवेदन करने की छह महीने की समय अवधि पूरी हो चुकी है।

ऐसी बालिकाओं के अभिभावक 20 दिसंबर तक ऑफलाइन आवेदन बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा कर सकते हैं। वहीं जिन बालिकाओं के जन्म से छह महीने के भीतर आवेदन की समय अवधि पूरी नहीं हुई। उन बालिकाओं के अभिभावक ऑनलाइन आवेदन करेंगे। वर्ष 2023 में इंटर पास बालिकाएं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *