Sat. Sep 21st, 2024

ऊधमसिंगनगर जिले के नए कप्तान नाकाम साबित

रुद्रपुर : अपराध रोकने पर कप्तान मंजूनाथ टीसी नाकाम साबित हो रहे हैं। जिले में आए दिन कहीं न कहीं फायरिंग की घटना हो रही है। दिनदहाड़े महानगर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष के पुत्र और ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर दुकान के विवाद में नकाबपोश दबंगों ने फायर झोंक दिया गया। इस दौरान धारदार हथियारों से भी जानलेवा हमला किया गया। जिससे वह घायल हो गया। केंद्र में तोड़फोड़ कर करीब आठ लाख रुपये लूटने का आरोप है। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ट्रांजिट कैंप निवासी महानगर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष निरोद अधिकारी का पुत्र राकेश अधिकारी चामुंडा मंदिर के पास एसबीआइ से संबद्ध ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता है। बताया जा रहा है कि तीन-चार साल पहले राकेश ने दुकान खरीदी थी। इसे लेकर विवाद भी चल रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग राकेश पर दुकान खाली करने का दबाव बना रहे थे।

सोमवार दोपहर में राकेश अपने केंद्र में था। इसी बीच नकाबपोश आधा दर्जन लोग वहां पहुंच गए और कंप्यूटर समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। यह देख राकेश ने विरोध किया तो आरोपितों ने उस पर धारदार हथियार से हमला करते हुए फायर झोंक दिया। जिससे वह घायल हो गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *