कमर जावेद बाजवा और इमरान की मुलाकात पर मंत्री फवाद चौधरी ने कहा 1992 वर्ल्ड कप जैसा मैच लग रहा है

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के दिन अब लद गए हैं। गुरुवार को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पाकिस्तानी संसद में बहस होनी है। इससे पहले बुधवार शाम को सेना प्रमुख बाजवा ने इमरान खान के घर जाकर उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद इमरान ने देश के संबोधन वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया था। बाजवा और इमरान की मुलाकात पर मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि ये 1992 वर्ल्ड कप जैसा मैच लग रहा है, लग रहा है कि हम नहीं जीत पाएंगे लेकिन आखिरी बाजी हम ही पलटेंगे।
पाकिस्तानी सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने मीडिया से कहा कि इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार पाकिस्तानी सेना के “महत्व को पहचानती है”। उन्होंने सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और आईएसआई डीजी की इमरान से मुलाकात पर भी बात की। कहा कि इमरान की उनसे मुलाकात हुई है। लेकिन इस बात का विश्वास दिलाना चाहता हूं कि उन्होंने इमरान से इस्तीफा नहीं मांगा है। इमरान किसी भी परिस्थिति में अपना इस्तीफा नहीं देंगे।
फवाद चौधरी ने आगे कहा, “इस वक्त जो सूरत-ए-हाल है, ऐसा लग रहा है कि 1992 वर्ल्ड कप का मैच हो। ऐसा लग रहा है कि हम पीछे हैं लेकिन ऐसा है नहीं। अभी आप देखेंगे कि मैच पलटेगा और आखिरी बाजी हम ही जीतेंगे।”