कांग्रेस में होंगे बदलाव, पार्टी का नेतृत्व करेंगी सोनिया गांधी
नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस कार्य समिति यानी सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, हरीश रावत, मल्लिकार्जुन खड़गे और अंबिका सोनी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया। संसद के बजट सत्र के तुरंत बाद कांग्रेस चिंतन शिविर का आयोजन करेगी। हालांकि इससे पहले एकबार फिर सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग पांच घंटे तक चली बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी नेताओं की बात सुनी। उन्होंने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी जरूरी बदलाव करने को तैयार हैं। बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सुझाव दिया कि पार्टी उनके राज्य में ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन करे। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सदस्यों ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में सुधार की बात कही। वहीं बैठक के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे एएनआइ के संवाददाता से कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ही कांग्रेस का नेतृत्व करेंगी। भविष्य में पार्टी के फैसले वही लेंगी। हम सभी को उनके नेतृत्व पर भरोसा है। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा कि सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष बनी रहेंगी। पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर हमने विस्तृत चर्चा की। चीजों को कैसे आगे बढ़ाया जाए और आगामी चुनावों की तैयारी कैसे करें। इन मुद्दों पर भी बातचीत हुई।