कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तीन दिन का एजेंडा तय, 20 फरवरी को पेश होगा बजट

Dehradun: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुए कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सदन संचालन के लिए तीन दिन का एजेंडा तय किया गया। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। जबकि 20 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। इसके अलावा दलीय नेताओं की बैठक में विस अध्यक्ष ने सदन को गरिमापूर्ण ढंग से संचालित करने और जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने में सहयोग का आग्रह किया।