Thu. Dec 26th, 2024

काशी क्षेत्र के 16 सांगठनिक जिलों के बूथ अध्यक्ष शामिल होकर रक्षामंत्री से अपनी विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने का सीखेंगे गुरुमंत्र

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। मिशन 2022 को फतह करने को पार्टी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। मुख्य फोकस बूथ को मजबूत करना है। इसी क्रम में टीडी पीजी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में 27 नवंबर को भाजपा बूथ अध्यक्षों का क्षेत्रीय सम्मेलन होने जा रहा है। सम्मेलन को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने की चर्चा है, हालांकि अभी उनका कार्यक्रम तय नहीं है। इसमें काशी क्षेत्र के 16 सांगठनिक जिलों के बूथ अध्यक्ष शामिल होकर रक्षामंत्री से अपनी विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने का गुरुमंत्र सीखेंगे

अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी रक्षामंत्री के साथ जौनपुर आ रहे हैं। वहीं पूर्वांचल के प्रभारी के तौर पर राजनाथ सिंह का पार्टी की ओर से चयन होने के बाद यह पहला मौका होगा जब अपने गृह जनपद क्षेत्र चंदौली और आसपास के पार्टी से जुड़े लोगों से लंबे समय बाद राजनाथ रूबरू होंगे। इसके साथ ही पूर्वांचल में अब चुनावी समर का स्‍वरूप सामने आने लगा है। जल्‍द ही अन्‍य राजनीतिक दलों की ओर से भी चुनावी रणनीति सामने आने लगेगी।

वहीं भाजपा के सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव से मंत्रणा कर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने व्यवस्था प्रमुखों की नियुक्त किया है। कार्यक्रम के प्रमुख जिला महामंत्री पीयूष गुप्त और सुनील तिवारी रहेंगे। मंच व्यवस्था प्रमुख अमित श्रीवास्तव और उनके तीन सहयोगी धनंजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, अखिलेश मिश्र रहेंगे। वाहन व्यवस्था प्रमुख अभय राय और उनके सहयोगी अवधेश सोनकर रहेंगे। इसके साथ ही जलपान व्यवस्था प्रमुख प्रमोद यादव और विपिन द्विवेदी, अतिथि व्यवस्था प्रमुख भूपेंद्र पांडेय व उमाशंकर सिंह, आवास व्यवस्था प्रमुख सुरेंद्र सिंघानिया और उनके सहयोगी राज पटेल, पार्किंग व्यवस्था प्रमुख नरेंद्र उपाध्याय और उनके सहयोगी इंद्रसेन सिंह और पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह रहेंगे। सुरक्षा वालंटियर प्रमुख आशीष जायसवाल, ध्वनि एवं विद्युत व्यवस्था प्रमुख धर्मपाल कन्नौजिया, सुनील सेठ, चिकित्सा व्यवस्था प्रमुख डाक्टर अमरनाथ पांडेय और उनके सहयोग में आशीष गुप्त रहेंगे। इसी प्रकार से अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित जिम्मेदारियों के लिए अलग-अलग लोग नियुक्त किए गए हैं।

27 को रक्षामंत्री के साथ जौनपुर में रहेंगे मुख्यमंत्री : योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को जनपद दोपहर एक बजे पहुंचेंगे। इस दौरान टीडी कालेज के मैदान में दोपहर 2.45 बजे तक बूथ अध्यक्षों सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रहेंगे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित भाजपा काशी क्षेत्र के कई बड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री 2.55 बजे हेलीकाप्टर से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *