कीव के आसपास सैन्य गतिविधियां कम करने पर क्यों राजी हुआ रूस?
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का आज 34वां दिन है। दोनों देशों के प्रतिनिधियों की बातचीत अब तुर्की में हो रही है। इस बैठक से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की के बीच बातचीत का रास्ता खुल सकता है। हालांकि, बातचीत के बावजूद दोनों देशों के बीच तनाव में कमी नहीं आई है और रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले का सिलसिला जारी है।
आज यूक्रेन के शीर्ष वार्ताकार ने कहा कि दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच बैठक हो सके, इसके लिए युद्ध को समाप्त करने को लेकर मंगलवार को तुर्की में हुई बातचीत में पर्याप्त प्रगति हुई है। इससे पहले आज ये खबर भी सुर्खियों में रही कि पुतिन ने साफ तौर पर जेलेंस्की को बर्बाद करने की चेतावनी दी है। फिर खबर आई कि रूसी सेना कीव के आसपास सैन्य गतिविधियां कम करेगी। बहरहाल, समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्यों रूस ने सैन्य कार्रवाई में नरमी का संकेत दिया है।