क्या है गाजा पट्टी, जहां हमास पर हमला कर रहा इस्राइल
गाजा पट्टी का कुल क्षेत्रफल महज 365 वर्ग किमी है। दुनिया के सबसे छोटे क्षेत्रों में शामिल यह इलाका इस वक्त एक खूनी युद्ध का मैदान बन चुका है। रेड क्रॉस ने आशंका जताई है कि गाजा पट्टी श्मशान में बदल सकता है। इस्राइली सैनिक हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी पर लगातार हमले कर रहे हैं।
हिंसा के केंद्र में दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले और गरीब क्षेत्रों में से एक गाजा पट्टी है। इस्राइल ने सोमवार से ही गाजा पट्टी की घेराबंदी कर रखी है। रक्षा मंत्री योव गैलेंट के आदेश के बाद यहां बिजली, भोजन, पानी सब ठप कर दिया गया है। बिना भोजन और पानी के यहां रहने वाले 20 लाख से अधिक फलस्तीनियों के सामने दोहरा संकट खड़ा हो गया है। जो इस्राइल के हमलों से बच रहे हैं उन पर भूख-प्यास से मरने का खतरा मंडरा रहा है।
आखिर ये गाजा पट्टी है क्या? इसका इतिहास क्या है? हमास और इस्राइल के बीच जारी जंग में गाजा पट्टी निशाने पर क्यों है? इस्राइल-फिलिस्तीन की दुश्मनी के केंद्र में गाजा पट्टी क्यों रहा है? गाजा पट्टी पर शासन कौन करता है? हमास की यहां क्या भूमिका है? इसे क्यों खुली जेल तक की संज्ञा दी जा चुकी है? आइये जानते हैं…