खेलकूद के उद्घाटन में दिखी देश की संस्कृति की झलक

Dehradun: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में 52वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को आगाज हो गया। उद्घाटन कार्यक्रम में देश की संस्कृति की झलक देखने को मिली। छह नवंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय संगठन के देहरादून, पटना, गुरुग्राम, दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, लखनऊ, रांची, हैदराबाद एवं एर्नाकुलम सहित कुल 10 संभागों की श्रेष्ठ टीम प्रतिभाग कर रही हैं।
प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न टीमों के बीच अंडर-14 बालिका वर्ग के फुटबाल मुकाबले खेले गए। इस मौके पर बैंड की धुन पर एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स एवं गाइड्स तथा दस संभागों से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद खिलाड़ियों ने खेल शपथ लेकर नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने योग तथा ऐरोबिक्स का प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध किया।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सुदेश कुमार सिंह, केवि संगठन देहरादून संभाग की उपायुक्त डॉ. सुकृति रैवानी, स्वाति अग्रवाल, ललित मोहन बिष्ट, सुरजीत सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा, कर्नल रीमा सोबती आदि मौजूद रहे।