Sun. Aug 24th, 2025

गुस्से में व्यापारी, EE को घेरा; अधिकारियों के घरों के आगे प्रदर्शन की दी चेतावनी

हल्द्वानी: हल्द्वानी में लगातार हो रही बिजली कटौती से व्पापारियों का सब्र शुक्रवार को जवाब दे गया। गुस्साए व्यापारियों ने ऊर्जा निगम दफ्तर जाकर अधिशासी अभियंता का घेराव किया। व्यापारियों ने कहा कि रोज-रोज बिजली कटौती से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। दिन-रात बिजली की कटौती से आम जनता भी परेशान है। व्यापारियों ने व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं होने पर कार्यालय में तालाबंदी करने और अधिकारियों के घरों के आगे प्रदर्शन की चेतावनी दी।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष नैनीताल विपिन गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने अभियंता कक्ष में उनका घेराव किया। कहा कि शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती से व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जितनी बिजली दिनभर में आती थी उससे ज्यादा अब कटौती हो रही है। आम लोग भी बिजली कटौती से परेशान हैं।

उन्होंने चेताया कि यदि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो व्यापारी वर्ग उग्र आंदोलन करेगा। विरोध जताने वालों में जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे, प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर, शांति जीना, हितेंद्र भसीन, युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप सब्बरवाल, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, उपेंद्र कनवाल, संदीप सक्सेना, जिला महिला महामंत्री उर्वशी बोरा, ज्योति मेहता, प्रफुल्ल पांडे, पवन वर्मा, कौशलेंद्र भट्ट, अरविंद चौहान, चंद्र शेखर पांडे आदि व्यापारी शामिल रहे।

बिजली नहीं आई तो डीजल खरीदकर अस्पताल का संचालन किया
भीषण गर्मी और अनियमित कटौती के कारण अस्पतालों को तीन माह में तगड़ा झटका लगा है। अस्पताल प्रबंधन जनरेटर चलाकर अस्पताल का संचालन कर रहे हैं। बेस और महिला अस्पताल ने ढाई माह में 2260 लीटर डीजल की खपत हो चुकी है। बेस अस्पताल ने अप्रैल में 180, मई में 820 और 20 जून तक 600 लीटर डीजल पर खर्च किया गया। वहीं महिला अस्पताल ने अप्रैल में 176, मई में 301 और 20 जून तक 183 लीटर डीजल का इस्तेमाल जनरेटर चलाने में किया। दोनों अस्पतालों को कुल 1,74,435 हजार रुपये खर्च करने पड़े। बेस अस्पताल के पीएमएस डाॅ. केके पांडे ने बताया कि दिन में कई बार बिजली गुल हो रही रही है। ऑपरेशन के दौरान और वार्ड में मरीजों के लिए कई बार जनरेटर चलाना पड़ा है।आधे से दो घंटे गुल रही बिजली, परेशान रहे लोग
ऊर्जा निगम की ओर से की जा रही कटौती से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को भी हजाराें उपभोक्ता परेशान रहे। गर्मी में लोड बढ़ने और तकनीकी कारणों के चलते शुक्रवार को अलग-अलग क्षेत्रों में आधे से दो घंटे तक बिजली कटौती हुई। टीपीनगर देवलचौड़ क्षेत्र में बिजली परिवर्तक बदले जाने से 1.20 घंटे और आवास विकास क्षेत्र में 1.40 घंटे आपूर्ति बाधित रही। दिन में कुसुमखेड़ा में फीडर बंद होने से दो घंटे, धौलाखेड़ा में आधे घंटे तक सप्लाई बंद रही। इसके अलावा ईको टाउन, जज फार्म, नैनीताल रोड समेत हल्दूचौड़, खत्ता बंगर और लालकुआं क्षेत्र में कटौती हुई। इसके साथ ही देर रात तक अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी हुई। सुबह से देर रात तक कटौती से लोग परेशान होते रहे। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता डीडी पांगती के अनुसार लाइनों में तकनीकी दिक्कतों के दौरान कई बार सप्लाई बंद की गई लेकिन कोई बड़ा शटडाउन नहीं लिया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *