गोवा में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
पणजी। विभिन्न न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल के अनुसार गोवा में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान है। 40 विधानसभा सीट वाले गोवा में आज तक के एग्जिट पोल में भाजपा को 14 से 18 सीटें और कांग्रेस को 15 से 20 के बीच सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, एबीपी के एग्जिट पोल में भाजपा को 13 से 17 के बीच और कांग्रेस को 12 से 16 के बीच सीटें मिलती हुई दिख रही हैं।
जानिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़ें
आज तक-एक्सिस इंडिया का एग्जिट पोल
भाजपा : 14-18
कांग्रेस: 15-20
आम आदमी पार्टी: 0
एनसीपी: 0
अन्य: 00-04
एबीपी-सी वोटर का एग्जिट पोल
भाजपा: 13-17
कांग्रेस: 12-16
आम आदमी पार्टी: 01-05
एनसीपी: 0
अन्य: 00-02
टाइम्स नाऊ का एग्जिट पोल
भाजपा: 14
कांग्रेस: 16
आम आदमी पार्टी: 04
एनसीपी: 0
अन्य: 06
जी न्यूज का एग्जिट पोल
भाजपा: 13-18
कांग्रेस: 14-19
आप: 01-03
एनसीपी: 0
अन्य: 01-03
एग्जिट पोल के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करेगी। सीएम सावंत ने कहा कि गोवा में भाजपा को 18 से 22 सीटें मिलेंगी और सरकार बनेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि लोग एक बार फिर डबल इंजन वाली सरकार चुनेंगे। उन्होंने कहा कि गोवा भाजपा सरकार की प्राथमिकता डबल इंजन सरकार की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा करना है। सावंत ने कहा कि हम इस मिशन के तहत ‘आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा’ को पूरा करेंगे। सावंत ने कहा कि एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा, यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सत्ता में वापसी करेगी और पंजाब में अच्छा प्रदर्शन करेगी।