Sat. Jul 5th, 2025

चार राज्यों के चुनावी नतीजे सामने आने पर बोले सीएम धामी- देश की जनता को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा

Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, तीन राज्यों में चुनाव परिणाम 2024 की जीत का आगाज है। जनता ने अपने मन की बात का इजहार कर दिया है कि अगले साल मोदी के नेतृत्व में देश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनने वाली है।

कहा, मध्य प्रदेश में जिस तरह भाजपा की फिर से सरकार बनी है। यह सुशासन की जीत है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की विदाई हुई है। यहां जनता ने तुष्टीकरण, परिवारवाद और सनातन विरोधियों के खिलाफ अपना मत दिया है। उधर, जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।

मुख्यमंत्री ने जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को इसका श्रेय देते हुए कहा, चुनाव 2023 का यह सेमीफाइनल था, जिसमें जनता ने फाइनल का आगाज खुद कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, ये जीत मोदी के विकास का मंत्र और जनता के विश्वास की जीत है। जनता केंद्र और राज्य की योजनाओं को धरातल पर देख रही है और उसका लाभ ले रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ दिसंबर को उत्तराखंड पहुंच रहे
कहा, जनता ने जातिवाद की राजनीति को नकार कर विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मत दिया है। तेलंगाना में पार्टी की सीटों एवं मतप्रतिशत में इजाफा हुआ है। इन चुनावों में मिली जीत से आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा के पक्ष में लहर की शुरुआत हो गई है। कहा, इन राज्यों में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार आठ दिसंबर को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

कहा, ये जीत आने वाले चुनावों में उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का काम करेगी। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय में आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया।
जीत का जश्न मनाने वालों में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा, दायित्वधारी ज्योति गैरोला, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी, मुकेश कोली, आदित्य चौहान, विनोद सुयाल, राजेंद्र नेगी, संजीव वर्मा और सुनीता विद्यार्थी आदि शामिल रहे।

 

हरिद्वार में कार्यकर्ताओं के जबरदस्त उत्साह
भाजपा की तीन प्रदेशों में प्रचंड जीत की खुशी हरिद्वार में कार्यकर्ताओं के जबरदस्त उत्साह से देखने को मिला। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। पार्टी और पार्टी नेताओं के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।

शहर में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में फूल बरसाकर, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के विकास कार्यों और राष्ट्रवादी नीतियों से खुश होकर जनता ने तीन प्रदेशों में बहुमत देकर साबित कर दिया है कि आगामी 2024 में भाजपा की प्रचंड जीत होगी। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, पूर्व राज्यमंत्री पंकज सहगल, विवेक चौहान, श्रवण चौहान, जितेंद्र सैनी, मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान, ग्राम प्रधान देवेंद्र नेगी, श्यामपुर प्रधान योगेश चौहान, जमालपुर कलां प्रधान हरेंद्र चौधरी, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल आदि मौजूद रहे।

नगर विधायक ने कार्यकर्ताओं में बांटी मिठाई
हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने पार्टी की तीन राज्यों में जीत का जश्न कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर मनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेेंद्री मोदी को विश्व सर्वश्रेष्ठ नेता मानता है। इस दिशा में देश की जनता उन्हें स्नेह और प्यार देकर साबित कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस परिणाम से समझ लेना चाहिए कि किसी भी प्रकार से तुष्टिकरण की नीति और सरकारों को जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दौरान जिला उपध्यक्ष विकास तिवारी, सुनील सेठी, मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर, अनिरुद्ध भाटी, किशन बजाज, विक्की आडवाणी, विदित शर्मा, आकाश भाटी, चंद्रकांत पांडे, मुकेश पूरी, विकल राठी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *