चीन के कारोबार पर RIL का दबदबा
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कोबाल्ट-मुक्त लिथियम बैटरी बनाने वाली कंपनी लिथियम वेर्क्स पर बड़ा दांव लगाया है। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड ने लिथियम वेर्क्स बी वी की सभी एसेट के अधिग्रहण का ऐलान किया है। ये डील 6.1 करोड़ डॉलर में हुई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से जारी बयान के मुताबिक रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड ने पक्के करार पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस लेनदेन का कुल मूल्य 6.1 करोड़ डॉलर है जिसमें भावी वृद्धि के लिए वित्तपोषण भी शामिल है।
चीन तक है कारोबार: गैर-परंपरागत ऊर्जा क्षेत्र में कदम बढ़ा रही रिलायंस के लिए लिथियम वेर्क्स का अधिग्रहण अहम है। इस सौदे में लिथियम वेर्क्स की चीन में स्थित मैन्युफैक्चरिंग इकाई के अलावा उसके सभी उत्पाद और मौजूदा कर्मचारी भी शामिल हैं।