Fri. Oct 18th, 2024

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन टीमों ने किया क्वालिफाई

New Delhi: विश्व कप में लीग राउंड के सभी मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। 45 मैचों के बाद फाइनल अंक तालिका भी सामने आ गई है। टीम इंडिया सभी नौ मैच जीतकर पहले स्थान पर काबिज है। वहीं, नीदरलैंड सातवीं हार के बाद सबसे नीचे 10वें स्थान पर रहा। 15 नवंबर से नॉकआउट दौर के मुकाबले शुरू होंगे। इस दौरान दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला जाएगा। इन तीन मुकाबलों के पॉइंट अंक तालिका में नहीं जोड़े जाते हैं।

नॉकआउट दौर से पहले टीम इंडिया ने लीग राउंड में सभी नौ विपक्षियों को हराया। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। उसके बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड को हराया। सेमीफाइनल में उसका मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड से होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

odi world cup 2023 final points table after group round match end India vs Netherlands
अंक तालिका में शीर्ष चार में भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें रहीं। चारों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वहीं, गत विजेता इंग्लैंड टॉप-6 में भी जगह नहीं बना पाया। वह सातवें पायदान पर रहा। यहां तक कि उससे पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम रही। 1996 में विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम इस बार नौवें स्थान पर रही। बांग्लादेश ने आठवां स्थान हासिल कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया। चैंपियंस ट्रॉफी में अंक तालिका की टॉप-आठ टीमें खेलेंगी। ऐसे में भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

विश्व कप 2023: फाइनल अंक तालिका

टीम मैच जीते हारे अंक नेट रन रेट
भारत 9 9 0 18 +2.570
दक्षिण अफ्रीका 9 7 2 14 +1.261
ऑस्ट्रेलिया 9 7 2 14 +0.841
न्यूजीलैंड 9 5 4 10 +0.743
पाकिस्तान 9 4 5 8 -0.199
अफगानिस्तान 9 4 5 8 -0.336
इंग्लैंड 9 3 6 6 -0.572
बांग्लादेश 9 2 7 4 -1.087
श्रीलंका 9 2 7 4 -1.419
नीदरलैंड 9 2 7 4 -1.825

बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में चार विकेट पर 410 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.4 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया को विश्व कप के मौजूदा संस्करण में लगातार नौवीं जीत मिली। उसने 2003 के प्रदर्शन में सुधार किया है। तब भारत ने लगातार आठ मैच जीते थे। विश्व कप में लगातार मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है। उसने 2003 और 2007 में 11 मुकाबलों जीत हासिल की थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *