ट्रैफिक में ऑड-ईवन लागू करना चाहती है पुलिस
Dehradun: राजधानी के यातायात में एक और प्रयोग के लिए तैयारी हो रही है। पुलिस यहां वीकेंड (शनिवार-रविवार) को ऑड-ईवन व्यवस्था लागू करना चाहती है। इसके लिए पुलिस कप्तान ने रविवार को फेसबुक पर लाइव आकर जनता के सुझाव भी मांगे। ऑड-ईवन व्यवस्था पर जनता के सुझाव मिले-जुले रहे। लेकिन, अन्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने को सुझावों की झड़ी लग गई। करीब 40 मिनट की चर्चा में फिलहाल ऑड-ईवन पर कोई ठोस राय नहीं बन पाई है। हालांकि, पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर इस चर्चा को ऑफलाइन सुझावों के लिए रखा है। इसके बाद ही इस व्यवस्था को लागू किया जा सकता है।
फेसबुक पर लाइव होकर लोगों से मांगे सुझाव
एसएसपी अजय सिंह ने कहा, शनिवार-रविवार को शहर में अत्यधिक भीड़ हो जाती है। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के हजारों वाहन के साथ जब स्थानीय लोग अपनी कार से निकलते हैं तो कई जगह जाम की स्थिति बन जाती है। कप्तान ने बताया कि इसके लिए पुलिस ने सर्वे किया था।
फिलहाल इसे शनिवार और रविवार को ही परीक्षण के तौर पर लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए कोर एरिया भी चिन्हित किया गया है। साथ ही कई तरह के वाहन इस व्यवस्था से बाहर भी रहेंगे। पुलिस कप्तान ने रविवार शाम छह बजे फेसबुक पर लाइव होकर लोगों से सुझाव मांगे, जिस पर कुल 208 लोगों ने अपने सुझाव रखे। इसमें लोगों ने ऑड-ईवन पर तो कम लेकिन अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के लिए ज्यादा सुझाव दिए। इस पर कप्तान ने भविष्य में सुधार करने की बात कही।