Mon. Dec 23rd, 2024

ट्रैफिक में ऑड-ईवन लागू करना चाहती है पुलिस

Dehradun: राजधानी के यातायात में एक और प्रयोग के लिए तैयारी हो रही है। पुलिस यहां वीकेंड (शनिवार-रविवार) को ऑड-ईवन व्यवस्था लागू करना चाहती है। इसके लिए पुलिस कप्तान ने रविवार को फेसबुक पर लाइव आकर जनता के सुझाव भी मांगे। ऑड-ईवन व्यवस्था पर जनता के सुझाव मिले-जुले रहे। लेकिन, अन्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने को सुझावों की झड़ी लग गई। करीब 40 मिनट की चर्चा में फिलहाल ऑड-ईवन पर कोई ठोस राय नहीं बन पाई है। हालांकि, पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर इस चर्चा को ऑफलाइन सुझावों के लिए रखा है। इसके बाद ही इस व्यवस्था को लागू किया जा सकता है।



फेसबुक पर लाइव होकर लोगों से मांगे सुझाव
एसएसपी अजय सिंह ने कहा, शनिवार-रविवार को शहर में अत्यधिक भीड़ हो जाती है। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के हजारों वाहन के साथ जब स्थानीय लोग अपनी कार से निकलते हैं तो कई जगह जाम की स्थिति बन जाती है। कप्तान ने बताया कि इसके लिए पुलिस ने सर्वे किया था।

फिलहाल इसे शनिवार और रविवार को ही परीक्षण के तौर पर लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए कोर एरिया भी चिन्हित किया गया है। साथ ही कई तरह के वाहन इस व्यवस्था से बाहर भी रहेंगे। पुलिस कप्तान ने रविवार शाम छह बजे फेसबुक पर लाइव होकर लोगों से सुझाव मांगे, जिस पर कुल 208 लोगों ने अपने सुझाव रखे। इसमें लोगों ने ऑड-ईवन पर तो कम लेकिन अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के लिए ज्यादा सुझाव दिए। इस पर कप्तान ने भविष्य में सुधार करने की बात कही।

ये रहेगा कोर क्षेत्र
राजपुर रोड, ओल्ड मसूरी रोड, चकराता रोड, सहारनपुर रोड, धर्मपुर क्षेत्र, ईसी रोड,

इन वाहनों को रहेगी छूटI
व्यावसायिक वाहन, पर्यटकों के वाहन, दोपहिया वाहन, टैक्सी वाहन, इमरजेंसी व मालवाहक वाहन, अन्य जनपदों से देहरादून आने वाले वाहन

ये आए लाइव में सुझाव
-ई-रिक्शा को शहर से बाहर किया जाए। इस पर कप्तान ने कहा कि वह भविष्य में आरटीओ से बात करेंगे कि ई-रिक्शा को शहर की क्षमता के हिसाब से ही रजिस्टर्ड किया जाए।
-शराब ठेकों के बाहर जाम को कम किया जाए। अगले वित्तीय वर्ष में विभाग से ठेकों के लिए ट्रैफिक पुलिस की एनओसी की व्यवस्था करने की बात कही।
-जेब्रा क्रॉसिंग को चौराहों पर बनाया जाए। लेफ्ट टर्न फ्री करने को अभियान चलाया जाए।
-सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को कार पूल का सुझाव दिया जाए। इस पर कप्तान ने कहा कि इस पर भी भविष्य में विचार किया जा सकता है। लेकिन, फील्ड कर्मचारियों को इससे बाहर रखने पर जोर होगा।
-पुलिस का जनता के साथ अच्छा व्यवहार हो। इसके लिए कप्तान ने जनता को भरोसा दिलाया कि पुलिस कर्मचारियों को इसके लिए फिर से नसीहत दी जाएगी।
-विक्रम और सिटी बस निर्धारित स्टॉप पर रुकें। इसके लिए भविष्य में यूनियन और संबंधित विभागों के साथ चर्चा की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *