डेस्टिनेशन वेडिंग हब बन रहा रामनगर
रामनगर: प्रकृति के आकर्षक सौंदर्य से भरपूर रामनगर और कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास का क्षेत्र डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आकर्षित कर रहा है। हरियाली के बीच रिजॉर्टों में अनेक विवाह थीमों की उपलब्धता और जंगल सफारी का क्रेज लोगों को लुभा रहा। यही वजह है कि रामनगर डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में उभर रहा है।
यहां पर शादी के सीजन में 50 से 60 शादियां हो रही हैं। ऐसे में एक अनुमान है कि शादी सीजन में एक माह में यहां पर करीब साढ़े सात करोड़ का कारोबार हो रहा है। डेस्टिनेशन वेडिंग में फिल्मी सितारे व टीवी कलाकार शादियों में शिरकत करने आते रहे हैं। रामनगर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बन रहा है।
कॉर्बेट सिटी के नाम से मशहूर रामनगर बीते चार-पांच साल डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बना हुआ है। दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत अन्य राज्यों से लोग यहां आकर डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे है। डेस्टिनेशन वेडिंग का सिलसिला बढ़ने से रिजॉर्ट व होटल कारोबारियों काे संजीवनी मिल गई है। रिजॉर्ट व होटलों में डेस्टिनेशन वेडिंग का इतना क्रेज है कि शादी कराने के लिए लोगों को छह से सात माह पहले बुकिंग करानी पड़ रही है।