तीन दिन की गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 428 अंक उछला, निफ्टी 16400 के पार
शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद अंत में हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 428 अंक या 0.78 फीसदी की उछाल के साथ 55,320 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 122 अंक या 0.74 फीसदी की बढ़त लेते हुए 16,478 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबारी दिन की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 200 अंक टूटकर खुला था, वहीं एनएसई का निफ्टी 16,400 के नीचे खुला था। इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बुधवार को आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के फैसले के बाद दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 215 अंक फिसलकर 54,892 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी 60 अंक फिसलकर 16,356 के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ खुला था। बीते कारोबारी सत्र की बात करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 568 अंक टूटकर 55,107 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 153 अंक फिसलकर 16,416 के स्तर पर बंद हुआ।