दशहरा पर्व को लेकर एसपी ट्रैफिक ने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की

Dehradun: दशहरा पर्व को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। मेले के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। इस दौरान कोई भी वाहन क्षेत्र में नहीं आ सकेगा। इसके साथ ही पुलिस ने तीन अलग-अलग रूट के लिए पार्किंग भी चिह्नित की है।
छह जगह बैरियर प्वाइंट बनाए गए हैं। साथ ही विक्रमों और सिटी बस के रूट भी डायवर्ट रहेंगे। एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। इसके साथ ही लोगों से इस दरम्यान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील भी ट्रैफिक पुलिस ने की है।I
ये हैं पार्किंग व्यवस्था
-आईएसबीटी, घंटाघर, धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे।
-सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे।
-राजपुर रोड से आने वाले वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड पर दीवार के किनारे वन-साईड स्ट्रीट व लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होंगे।
बैरियर प्वाइंट
सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, पैसेफिक तिराहा।
विक्रमों के लिए रूट