दिल्ली-एनसीआर में आंधी और गरज के साथ बारिश
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है। गरज के साथ करीब आधा घंटा बारिश हुई। इससे लोगों को प्रचंड गर्मी से काफी राहत मिली है। उत्तर-पश्चिम भारत में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। इसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिल रहा है। चार बजते ही दिल्ली एनसीआर में एकाएक मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई। हालांकि, 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवा ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी नुकसान किया है।
राहत के साथ आफत भी लाई बारिश
बारिश के साथ आए तूफान में सेक्टर-11 के ब्लॉक 44, 45, 46 में कई घरों के आगे लगे पेड़ टूटकर गिर गए हैं। ब्लॉक 44 में एक घर के पास गैस पाइप लाइन में लीकेज की सूचना मिली है। उधर, सेक्टर-62 में एलिवेटेड रोड के नीचे कई पेड़ गिर गए हैं। नई दिल्ली स्तिथ उद्यान मार्ग, बिरला मंदिर के पास भी पेड़ गिरने से काफी नुकसान हुआ है।
दोपहर करीब दो बजे क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) ने बताया कि दिल्ली के मुताबिक पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) सिकंदर राव, हाथरस में भी हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही इन इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।