Fri. Nov 15th, 2024

देवरिया के फतेहपुर आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की राह से हर रोड़ा हटाने में अफसर जुटे

देवरिया: देवरिया के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में सामूहिक हत्याकांड के आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की राह से हर रोड़ा हटाने में अफसर जुटे हैं। कार्रवाई तो होगी, पर कब और कैसे इस पर सबकी निगाह है।

कहीं से कोई चूक न हो, इसकी पूरी तैयारी के साथ अफसर फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। यही कारण है कि सोमवार को भारी विरोध के बीच सभी संपत्तियों की दोबारा पैमाइश कराई गई। इसमें प्रेम व अन्य चार आरोपियों का सरकारी जमीन पर कब्जा निकल कर सामने आया है।

सोमवार की देर शाम आरोपियों की बेदखली का आदेश भी हो गया। तय है कि आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा। अगला प्रश्न यह है कि यह कार्रवाई कब की जाएगी। मामले में मंगलवार को प्रेम पक्ष के अधिवक्ता ने आपत्ति लगाई है। इसके बाद तहसीलदार कोर्ट में फैसला सुरक्षित कर लिया गया है। बुधवार को फैसला सुनाए जाने की संभावना है।

दो अक्तूबर को सामूहिक हत्याकांड हुआ। अगले दिन तीन अक्तूबर को फतेहपुर गांव के अभयपुर की सरकारी जमीनों की नापी का डीएम ने आदेश दिया। गांव में जरीब गिरी और नापी हुई। तीन अक्तूबर को गांव से कुछ दूरी पर बुलडोजर खड़ा कर दिया गया। पर कुछ कानूनी पेच और कागजी कार्रवाई पूरा न होने के कारण बुलडोजर को हटाना पड़ा।

प्रेम और उसके साथियों के घर धारा-67 के तहत नोटिस चस्पा किया गया। मामले की सुनवाई के लिए शनिवार को तहसील कोर्ट में तारीख पड़ी। सोमवार को एक बार फिर से नापी शुरू हुई और सरकारी जमीन को चिह्नित किया गया है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मामला संवेदनशील होने के कारण सभी कागजी प्रक्रियाएं पूरी करने में समय लग रहा है। यही नहीं राजनीतिक दलों की भी निगाह बुलडोजर की कार्रवाई पर है। इस कारण भी अधिकारी सावधानी से काम कर रहे हैं।

दूसरी तरफ, सभी घरों में महिलाओं और बच्चों के होने के कारण भी उन्हें नियमानुसार हटाने की तैयारी की जा रही है। मौके पर कोई बवाल न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर खाका तैयार किया जा रहा है।

इतना ही नहीं, अवैध कब्जे पर बुलडोजर किस समय चलाया जाए, ताकि भीड़ न हो, इस संबंध में समय के निर्धारण की योजना बनाई जा रही है। इतना जरूर है कि मामले में आरोपियों के कब्जे का मामला शासन स्तर पर पहुंच चुका है। इसे निस्तारित करना मजबूरी है।
बुधवार को आपत्ति के निस्तारण का आदेश कर दिया जाएगा। इसके बाद सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। सभी को भूमि से बेदखल किया जाएगा। -अरुण कुमार यादव, तहसीलदार, रुद्रपुर
बता दें कि देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में 2 अक्तूबर को सुबह छह बजे जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। इससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसकी तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *