Fri. Apr 18th, 2025

देहरादून में लच्छीवाला टोल प्लाजा को हस्तांतरित करने की मांग को लेकर आज कांग्रेस रीजनल राष्ट्रवादी पार्टी और एयरपोर्ट टैक्सी चालक यूनियन ने जोरदार प्रदर्शन किया

लच्छीवाला: देहरादून में लच्छीवाला टोल प्लाजा को हस्तांतरित करने की मांग को लेकर आज कांग्रेस रीजनल राष्ट्रवादी पार्टी और एयरपोर्ट टैक्सी चालक यूनियन ने जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी पदाधिकारियों ने अलग-अलग धरना प्रदर्शन कर टोल प्लाजा को स्थानांतरित करने की मांग को उठाया। उधर, कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं को देखते हुए टोल प्लाजा को यहां से हटाया जाना चाहिए।

बता दें कि विगत दिनों अनियंत्रित डंपर ने कार को अपनी चपेट में लेकर टोल प्लाजा के पिलर पर टक्कर मार दी थी। हादसे में दो लोगों की मौत होने के बाद स्थानीय लोगों ने टोल प्लाजा हटाने की मांग शुरू कर दी है। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर संघर्ष का ऐलान किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया कि टोल प्लाजा को जनभावनाओं के अनुरूप स्थानांतरित किया जाना चाहिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *