Mon. Oct 20th, 2025

दो अक्तूबर को तय होगी बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि, होंगे विशेष अनुष्ठान

Dehradun: बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि विजय दशमी के दिन दो अक्तूबर को तय की जाएगी। बदरीनाथ मंदिर परिसर में भव्य धार्मिक आयोजन के दौरान तिथि निर्धारित की जाएगी।

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि हर साल विजयदशमी पर तय की जाती है। दो अक्तूबर को विजयदशमी के अवसर पर बदरीनाथ मंदिर परिसर में दोपहर बाद भव्य धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें धर्माधिकारी और वेदपाठी पंचांग गणना के बाद धाम के कपाट बंद करने की तिथि तय करेंगे।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल कपाट बंद करने की तिथि की घोषणा करेंगे। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि उसी दिन कपाट बंद होने से पहले होने वाली पंज पूजाओं का कार्यक्रम, उद्धव और कुबेर जी के पांडुकेश्वर प्रस्थान और आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी व भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ जी के नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ गद्दी स्थल के लिए प्रस्थान का मुहुर्त और कार्यक्रम तय किया जाएगा।

इस दौरान अगले साल 2026 में होने वाली यात्रा के लिए भंडार सेवा हेतु पगड़ी भेंट की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *