दो दिवसीय ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ का राज्यपाल ने शुभारंभ
Dehradun: 14 दिन बाद मेरे झोपड़े में राम आएंगे…मेरे अंगना में राम आएंगे…झूला झूलेंगे तो झुलाऊंगी मैं…ऐसे ही राममय माहौल के बीच रविवार को उत्तराखंड के राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) ने अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ का शुभांरभ किया। उन्होंने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में भव्य-दिव्य राम मंदिर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने कोविड महामारी में भारत के नमस्ते को सीखा। अब देश को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।
राज्यपाल ने कहा कि 2024 अपने आप में अलग है। जब वह कुछ दिन पहले सोमनाथ मंदिर गए थे तो उन्हें ऐसा ज्ञान हुआ कि 1026 में मुगलों ने अत्याचार, लूट, बर्बरता दिखाई थी। वर्ष 2026 में 1000 साल पूरे होने वाले हैं। मंदिर का निर्माण, दिव्य रूप में फिर हो रहा है। यहां अयोध्या में 500 साल के बाद में इस दिव्यता, भव्यता का एक नया आगमन है। ब्रह्मांड का आदेश है कि भारत अपनी सभ्यता, संस्कृति के साथ जुड़े। अगर आपको ब्रह्मांड का महा सत्य खोजना है तो उस सूर्य की ज्योति से बनी ज्योतिष विद्या के साथ जुड़ना बहुत जरूरी है।