Fri. Jul 4th, 2025

नैनीताल में ठहरना है तो चले आएं

नैनीताल: मानसून आते ही नैनीताल के होटलों के किराये में 40 से 50 फीसदी तक छूट मिलने लगी है। अब पांच हजार में मिलने वाले कमरे ढाई से तीन हजार रुपये में मिल रहे हैं।

ऑफ सीजन के दौरान नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में अब सैलानी कम पहुंच रहे हैं। ऐसे में कई होटल कारोबारियों ने पर्यटकों को होटलों के कमरे के किराये में 40 से 50 फीसदी तक छूट देना शुरू कर दिया है। साइट सीन व अन्य का शुल्क भी कम हो गया है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि पर्यटन सीजन खत्म होने के बाद अब होटलों के कमरों में 40 से 50 फीसदी तक छूट दी जा रही है।

प्राकृतिक खूबसूरती को निहारने पहुंचते हैं पर्यटक
नैनीताल की प्राकृतिक खूबसूरती को निहारने के लिए हर साल लाखों सैलानी पहुंचते हैं। शुद्ध आबोहवा और प्राकृतिक नजारों से भरपूर नैनीताल की वादियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यहां बोटिंग करने के लिए सैलानी ललायित रहते हैं। मानसून में यहां सैलानियों की आमद न के बराबर हो गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *