महिला टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को तब बड़ा झटका लगा जब हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना शुरुआती मैच हार गई। हालांकि, टीम इंडिया ने दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ वापसी की, लेकिन भारत के लिए टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से सेमीफाइनल क्वालिफिकेशन अभी भी काफी मुश्किल है। मंगलवार को न्यूजीलैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। भारतीय टीम को अगले दौर में पहुंचने के लिए इस मैच से काफी उम्मीदें हैं। टीम इंडिया को अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए यह मनाना होगा कि कीवी टीम कंगारुओं को हरा दे। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर भारत महिला टी20 विश्व कप ग्रुप स्टेज के अपने बाकी बचे मैच जीत भी जाता है, तो भी उनके पास सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने की गारंटी नहीं होगी। टीम का -1.217 का खराब नेट रन रेट इसके पीछे का मुख्य कारण है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें फिलहाल टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +1.908 और न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +2.900 है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही हार का सामना करना पड़ा है। हरमनप्रीत कौर की महिला टीम बहुत खुश होगी अगर कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया को भी हरा देती है। इससे टीम इंडिया का मनोबल बढ़ेगा।
महिला टी20 विश्व कप 2024
ग्रुप-ए का मौजूदा हाल
टीम
मैच
जीत
हार
अंक
नेट रन रेट
न्यूजीलैंड
1
1
0
2
+2.900
ऑस्ट्रेलिया
1
1
0
2
+1.908
पाकिस्तान
2
1
1
2
+0.555
भारत
2
1
1
2
-1.217
श्रीलंका
2
0
2
0
-1.667
ग्रुप-बी का मौजूदा हाल
मैच
जीत
हार
अंक
नेट रन रेट
इंग्लैंड
2
2
0
4
+0.653
वेस्टइंडीज
2
1
1
2
+1.154
दक्षिण अफ्रीका
2
1
1
2
+0.245
बांग्लादेश
2
1
1
2
-0.125
स्कॉटलैंड
2
0
2
0
-1.897
अगर न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है…
मान लें कि न्यूजीलैंड अपने शेष सभी मैच जीत लेता है। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद कीवी टीम चार मैचों में से चार जीत के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर होगी और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। इसके बाद भारत को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा और बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया और भारत का मुकाबला 13 अक्तूबर को है। उससे पहले टीम इंडिया को नौ अक्तूबर को श्रीलंका से भी जीत हासिल करनी होगी। इस स्थिति में भारत के पास चार मैचों में तीन जीत होंगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम चार मैचों में दो ही मैच जीत सकेगी।
अगर ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को हरा देता है…
अगर ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को हरा देता है तो भारत की क्वालिफाई करने की संभावना को बड़ा झटका लगेगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों का नेट रन रेट भारत से बेहतर है और ऐसे में हरमनप्रीत की टीम को अगले दौर में क्वालिफाई करने के लिए कुछ उलटफेर करने की जरूरत होगी। जहां तक आमने-सामने की लड़ाई की बात है, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 2006 के बाद से 51 महिला टी20 मुकाबले खेले हैं। कीवियों को 21 मैचों में जीत मिली, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 28 मैच अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड को हराने पर भारत को किसी भी सूरत में ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल करनी होगी। साथ ही श्रीलंका को भी बड़े अंतर से हराना होगा, ताकि बाद में नेट रन रेट का खेल आने पर टीम इंडिया का नेट रन रेट कंगारुओं से बेहतर हो।