परमार्थ निकेतन में उत्तराखंड की ग्राम्य विकास सचिव राधिका झा अपने परिवार के साथ पहुंची
Rishikesh: परमार्थ निकेतन में उत्तराखंड की ग्राम्य विकास सचिव राधिका झा अपने परिवार के साथ पहुंची। आश्रम में उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। उसके बाद उन्होंने गंगा घाट पर आयोजित सांध्यकालीन गंगा आरती में प्रतिभाग किया।
स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि उत्तराखंड के मिलेट्स को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के लिए सरकार अभिनव पहल और प्रयास कर रही है। भारत मुख्य रूप से एक ग्रामीण देश है जिसकी दो तिहाई आबादी और 70 प्रतिशत कार्यबल ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था राष्ट्रीय आय में 46 प्रतिशत का अद्भुत योगदान प्रदान करती है। उत्तराखंड पहाड़ी राज्य है इसलिए यहां की समस्याएं भी पहाड़ जैसी है। राधिका झा को गंगा घाट पर आयोजित गंगा आरती में रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया।