पलटन बाजार, रामा मार्किट, धामावाला बाजार, धर्मपुर, देहराखास, करागी चौक और इंदिरा मार्किट में इलेक्ट्रिक की दुकानों में काफी चहल पहल

Dehradun: दीपावली की तैयारी के लिए बाजार सज गया है। घरों की डेकोरेशन करने के लिए इलेक्ट्रिक बाजार में एलईडी मालाओं की खूब मांग हो रही है। लोगों ने अभी से तरह तरह की रंग-बिरंगी एलईडी से घरों को सजाना शुरू कर दिया है। इस बार बाजार में पिक्सल लाइटों का जोर है। सेंसर दीये भी लोगों को लुभा रहे हैं। बीते साल के मुकाबले बाजार में इलेक्ट्रिक डेकोरेशन आइटम के दाम फिलहाल कम हैं।
पलटन बाजार, रामा मार्किट, धामावाला बाजार, धर्मपुर, देहराखास, करागी चौक और इंदिरा मार्किट में इलेक्ट्रिक की दुकानों में काफी चहल पहल है। लोग घरों की सजाने के लिए पावर पिक्सल लड़ियां, स्टार लाइट, सेंसर दीपक की खरीदारी कर रहे हैं। पावर पिक्सल लड़ियों की अधिक मांग है। इलेक्ट्रिक सामान बेचने वाले चांद अहमद ने बताया कि इस बार बाजार में इलेक्ट्रिक सामान बीते साल की तुलना में 20 फीसदी तक सस्ते हैं।
इसी वजह बाजार में अधिक वैरायटी और आइटम हैं। पानी के सेंसर दीपक की खूब खरीद हो रही है। रॉकेट लॉचर और डायमंड आकार की पावर पिक्सल लड़ियां भी लोगों की पसंद बन रही हैं। 15 मीटर पिक्सल लाइट की कीमत 80 और 20 मीटर की 120 रुपये है। वहीं एलईडी लड़ी 12 मीटर 250 रुपये है। कॉप लड़ियां 90 मीटर की चार हजार और 25 मीटर 1100 रुपये तक बिक रही है।