पवनदीप की सलामती के लिए उत्तराखंड में दुआओं का दौर शुरू

Dehradun: उत्तराखंड निवासी टीवी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता सिंगर पवनदीप राजन आज सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड से नोएडा जाते समय उनकी कार गजरौला में हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। ऐसे में उत्तराखंड में भी उनकी सलामती के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है। उनके प्रशंसकों और सीएम धामी समेत मंत्री विधायकों और लोक गायकों ने भी सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की।