Dehradun: चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम की तर्ज पर पहली बार यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। यमुनोत्री धाम के समीप हेलिपैड तैयार हो चुका है और दो बार ट्रायल में सफल लैंडिंग हो चुकी है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने हेली सेवा शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है।
चारधाम यात्रा में अभी तक केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा संचालित होती है। इसके अलावा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा की सुविधा है। यमुनोत्री धाम के लिए अभी हेली सेवा नहीं है। जिससे यात्रियों को पांच से छह किलोमीटर चढ़ाई चढ़ने के बाद यमुनोत्री धाम पहुंचना पड़ता है।
पैदल चलने में असमर्थ तीर्थयात्री घोड़े-खच्चर, पालकी से यात्रा करते हैं। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार हेली सेवा शुरू करने की कवायद चल रही है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण हेली सेवा शुरू करने में कामयाब होता है, तो खासकर बुर्जुग यात्रियों को हेलिकॉप्टर से आने जाने की सुविधा मिल सकेगी। बता दें कि शुरूआत में हेली सेवा की सुविधा 50 वर्ष से अधिक आयु के तीर्थयात्रियों को देने पर विचार किया जा रहा है।