पाॅलिथीन कचरा बैंक का उठाएं लाभ

Dehradun: समाजसेवी अनूप नौटियाल ने कहा कि देहरादून कैंट बोर्ड ने शहर में तीन पॉलिथीन कचरा बैंक बनाकर एक बेहतरीन शुरुआत की है। बैंक के माध्यम से कैंट बोर्ड कचरा प्रबंधन का कार्य कर रहा है। बोर्ड के पॉलिथीन बैंक की यह सुविधा बिंदाल पुल, राजभवन के पास और प्रेम नगर में उपलब्ध है। सभी लोग अपने घरों और दुकानों के प्लास्टिक वेस्ट को इन पॉलीथिन बैंक में जमा कर सकते हैं।